प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ने देश के नाम कोरोनावायरस अपने चौथे संबोधन में कहा कि हमने विश्व में अन्य देशों के अनुभव से सीख लेते हुए कोरोना संकट के दौर में अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में करीब एक लाख से ज्यादा कोरोना के लिए बेड विभिन्न अस्पतालों में तैयार कर लिए गए हैं. 600 से ज्यादा अस्पताल सिर्फ कोरोना इलाज के लिए काम कर रहे हैं .
हालांकि उन्होंने देश के हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती की बात कही है. जिन जगहों पर लॉक डाउन के नियम टूटेंगे वहां सारी रियायत खत्म करने की बात भी कही है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि रबी की कटनी में किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसकी कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के विस्तार को लेकर एक विस्तृत गाइडलाइन 15 अप्रैल को केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी. जिन इलाकों में हॉटस्पॉट में कमी आई है उन्हें 20 अप्रैल के बाद कुछ रियायत दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को-
* बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए
* सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना चाहिए
*आयुष विभाग का निर्देश मानना चाहिए
*आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहिए *गरीब परिवारों की देखरेख करना चाहिए
* कंपनियां किसी को भी नौकरी से नहीं निकाले और
* कोरोना सेनानियों का सम्मान करें
तीन मई तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी
यहां ये बताना बेहद जरूरी है कि देश में हर तरह की ट्रेन- पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस या मेट्रो का परिचालन 3 मई तक रद्द कर दिया गया है. सिर्फ मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
पीएनसी