12 साल बाद फिर मिला मौका, वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत

मुंबई।। वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने इतिहास रच दिया. मौका था वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का. 12 साल बाद भारत ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

इससे पहले भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने हर बार की तरह एक बार फिर तूफानी शुरुआत टीम को दी जिसका फायदा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बखूबी उठाया. कोहली ने वनडे मैचों में अपना 50 वां शतक लगाया. इधर श्रेयस अय्यर ने भी अपना शतक पूरा किया और भारत ने 50 ओवर में 397 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने करीब 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. मोहम्मद शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. (Pics courtesy BCCI).

pncb

By dnv md

Related Post