एशियाड में भारत को अब तक 55 मेडल




भारत ने अब तक जीता 13 गोल्ड

भारतीय एथलीट आज 16 खेलों में उतरेंगे

स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में भारतीय पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

19वें एशियन गेम्स के आज नौवें दिन की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल हुई. स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया.भारतीय महिला टीम ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में 4:34.861 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं पुरुष टीम ने 4:10.128 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाड में भारत के अब तक 13 गोल्ड सहित 55 मेडल जीत चुके हैं. भारत टैली में चौथे नंबर पर है. आज भारत के 146 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. इनमें देश को एथलेटिक्स, टेबल टेनिस और वॉटर स्पोर्ट्स से मेडल की उम्मीद है. साथ ही भारतीय हॉकी टीम ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश से दो-दो हाथ करेगी. टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से हराया था.

PNCDESK

By pnc

Related Post