एशियन गेम्स 2023 में आज आठवें दिन का लाइव एक्शन
भारत को आठवें दिन मेडल की संख्या कुल 39 की
भारतीय बॉक्सर प्रवीण हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने उज्बेकिस्तान के बॉक्सर को हराया है. प्रवीण ने इसके साथ ही ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है वहीँ अदिति अशोक का सिल्वर मेडल ऐतिहासिक है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार किसी महिला गोल्फर ने भारत के लिए मेडल जीता है. अदिति से देश को गोल्ड की उम्मीद थी. हालांकि यह संभव नहीं हो सका. भारत के पास अब कुल 39 मेडल हो गए हैं.
एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन भारत को अपने एथलीट्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ज्योति याराजी, अविनाश साबले और मुरली श्रीशंकर एक्शन में नजर आएंगे. भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स के सातवें दिन 5 मेडल जीते और इस तरह सातवें दिन के अंत तक उसके कुल मेडल की संख्या 39 हो गई थी.
एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन भारत को अपने एथलीट्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ज्योति याराजी, अविनाश साबले और मुरली श्रीशंकर एक्शन में नजर आएंगे.भारत के लिए सातवां दिन सफल बीता. भारत ने अपने खाते में 5 मेडल और जोड़े. इसी के साथ भारत के मेडल की संख्या 38 पहुंची. भारत एशियन गेम्स 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उससे आगे चीन, जापान और दक्षिण कोरिया है.
भारत ने शनिवार को पुरुष स्क्वाश टीम इवेंट और मिक्स्ड डबल्स टेनिस इवेंट में गोल्ड मेडल जीते. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. पुरुषों के 10,000 मीटर इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
भारतीय एथलीट्स के पास रविवार को कई मेडल जीतने की उम्मीद है. एथलेटिक्स विभाग पर सभी की नजरें होंगी. भारतीय बैडमिंटन टीम का ऐतिहासिक पुरुष फाइनल्स इवेंट में चीन से सामना होगा.
PNCDESK