बिजनेस 20 सम्मलेन में पीएम ने लिया भाग
ग्रीन क्रेडिट को ग्लोबल बनाये ,जो लम्बी अवधि तक चले
दिल्ली में B-20 शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे पीएम मोदी, दिया बिजनेस मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक जी-20 संवाद मंच बिजनेस-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर से नीति निर्माताओं, व्यापारिक नेताओं और विशेषज्ञों को बी-20 इंडिया के मंच पर विचार-विमर्श और चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय में भारत आए हैं, जब हमारे पूरे देश में सेलिब्रेशन का माहौल है. ये फेस्टिव सीजन ऐसा होता है, जो हमारी सोसाइटी भी सेलीब्रेट करती है और हमारा बिजनेस भी सेलीब्रेट करता है. इस बार ये 23 अगस्त से ही शुरू हो गया है. ये सेलिब्रेशन है, चंद्रयान का चंद्रमा पर पहुंचने का. भारत ने बिजनेस के लिए ग्रीन क्रेडिट का खाका तैयार किया है. ग्रीन क्रेडिट को ग्लोबल बनाये ,जो लम्बी अवधि तक चले.
।शिखर सम्मेलन में 55 देश बिजनेस लीडर मौजूद थे.पीएम मोदी ने कहा, कोरोना काल में भारत ने करोड़ों लोगों की जान बचाई. 150 देश को भारत ने दवाई पहुंचाई। आपदा हमें कुछ ना कुछ सिखा कर जाती है. पूरी दुनिया में लोगों का लोगों के प्रति विश्वास बढ़ाने की जरूरत है. ये सेलिब्रेशन इनोवेशन का है.पीएम मोदी ने दुनिया के बिजनेस लीडर्स से ग्रीन क्रेडिट मुहिम से जुड़ने की अपील की.
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले बी-20 व्यापार शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह उत्सव भारत की वृद्धि को गति देने के लिए है. यह उत्सव नवाचार के बारे में है.यह उत्सव अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की मदद से स्थिरता और समानता लाने के बारे में है…”बी-20 बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…इस बार भारत में त्योहारी सीजन 23 अगस्त से शुरू हुआ. यह जश्न चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग है.इसरो ने इसमें अहम भूमिका निभाई.” भारत के चंद्र मिशन की सफलता के साथ ही भारत के उद्योगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है…”पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग इतने दिनों से कार्बन क्रेडिट में उलझे हुए हैं और कुछ लोग कार्बन क्रेडिट का मजा भी ले रहे हैं लेकिन मैं ग्रीन क्रेडिट की बात लेकर आया हूं.पीएमओ से जारी रिलीज के मुताबिक, बिजनेस 20 (बी20) वैश्विक बिजनेस समुदाय के साथ जी-2 का आधिकारिक डॉयलाग फोरम है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी और यह जी-20 के सबसे प्रमुख सहभागी समूहों में से एक है.
PNCDESK