चार सीटों पर उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार तय

पटना।। उपचुनाव के लिए एनडीए के बाद अब महागठबंधन ने भी सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. राजद प्रदेश कार्यालय में आज चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

इमामगंज से रोशन कुमार मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह और तरारी से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. राजद कार्यालय में रविवार को इंडिया गठबंधन के घटकदलों की संयुक्त प्रेसवार्ता में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सीपीआई एमएल के राज्य सचिव कुणाल, सी.पी.एम. से अरुण मिश्रा मौजूद रहे.




इंडिया गठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी और 1 सीट पर सीपीआई माले चुनाव लड़ेगी. इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ से राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जबकि तरारी सीट सीपीआई माले के खाते में है.

अजित कुमार सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई हैं. विश्वनाथ सिंह जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र है. प्रदेश आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमलोग चारों सीट पर चुनाव जीतेंगे.

pncb

Related Post