विशाखापत्तनम टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 87 रन पर 2 विकेट खो दिए हैं. इसके साथ ही अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 318 रन बनाने हैं जबकि भारत को जीत के लिए अब 8 विकेटों की जरूरत है. इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका चौथे दिन के आखिर में लगा जब कप्तान कुक 54 रन पर आउट हो गए. इसके पहले हसीब हमीद 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इससे पहले खेल के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला. जयंत यादव 27 रन पर नॉटआउट लौटे. दूसरी पारी में भी कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 81 रनों की पारी खेली. पहली पारी में कोहली ने 167 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद ने चार-चार विकेट लिए, वहीं जेम्स एंडरसन और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला. भारत ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए थे और इंग्लैंड की पारी 255 रनों पर सिमट गई थी.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए. पहली पारी में 35 रन बनाने के बाद जयंत ने दूसरी पारी में 27 रन बनाए.