उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज

आज देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है और शाम सात बजे तक नतीजा भी आ जाएगा. जी हां, आज ये तय हो जाएगा कि देश का 13वां उपराष्ट्रपति कौन होगा. इस पद के लिए NDA की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू जबकि कांग्रेस और अऩ्य 18 विपक्षी दलों की ओर से गोपालकृष्ण गांधी उम्मीदवार हैं.

वोटिंग की कुछ तस्वीरें राज्यसभा टीवी के सौजन्य से- 




उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल संसद के सदस्य ही भाग लेते हैं. लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सदस्य इस चुनाव के वोटर होते हैं. फिलहाल दोनो मिलाकर कुल 787 सदस्य हैं. इन सदस्यों का 50 फीसदी से अधिक वोट जिसे मिलेगा वही उपराष्ट्रपति चुना जाएगा. संख्याबल के हिसाब से NDA का पलड़ा भारी है.

लोकसभा में NDA सदस्य- 338

राज्यसभा में NDA सदस्य- 58

जबकि विपक्ष के पास काफी कम संख्यबल है.

कांग्रेस के कुल सदस्य- 102

तृणमूल कांग्रेस- 46

इनके अलावा जदयू ने भी गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देने की घोषणा की है. लेकिन कुल मिलाकर भी ये आंकड़ा काफी कम है. जाहिर तौर पर इससे नायडू की उम्मीदवारी मजबूत हो गई है.

वोटिंग के बारे में-

संसद में आज सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

सीक्रेट बैलेट के जरिए खास तौर के कलम से सांसद करेंगे वोटिंग

मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती होगी.

शाम सात बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Related Post