‘घर में रखा है धन तो नहीं मिलेगा चैन’

By pnc Dec 23, 2016

अब 67.54 लाख लोग आयकर विभाग के निशाने पर  

आयकर विभाग ने 67.54 लाख लोगों की पहचान की है, जिन्होंने वित्त वर्ष 2014-15 में रिटर्न जमा नहीं कराया है.उन लोगों ने वित्त वर्ष के दौरान ऊंचे मूल्य के लेन-देन किए हैं  लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया.विभाग के अनुसार इन लोगों पर गाज गिर सकती है. रिटर्न जमा नहीं कराने वालों का पता लगाने वाली निगरानी प्रणाली (एनएमएस) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुरू की थी. जो संभावित देनदारियों वाले रिटर्न जमा नहीं करने वाले लोगों की पहचान करती है. सीबीडीटी ने कहा कि आयकर विभाग ने 67.54 लाख ऐसे लोगों की पहचान की है. अब आयकर विभाग के निशाने पर वे लोग है जिन्होंने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है.




By pnc

Related Post