पटना । राजधानी का सबसे महत्वपूर्ण फ्लाईओवर आखिरकार आम जनता को समर्पित कर दिया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम इसका उद्घाटन किया.
जीपीओ गोलंबर से स्टेशन के ऊपर ही ऊपर चिरैयाटाँड़ पुल में मिलने वाले इस नवनिर्मित स्टेशन रोड फ्लाईओवर की लंबाई 854 मीटर है तथा इसके निर्माण पर 158.86 करोड़ रुपए की लागत आई है. भविष्य में मीठापुर से चिरैयाटाँड़ फ्लाईओवर को एक्जीविशन रोड फ्लाईओवर में Curved Arm द्वारा जोड़ना प्रस्तावित है. इस फ्लाईओवर में एक महत्वपूर्ण प्रावधान है – प्रस्तावित पटना मेट्रो को सुलभ रास्ता देने के लिए पटना जंक्शन के सामने (नेहरु गोलम्बर के पास) 148 मीटर की लम्बाई में extra dosed cable stay bridge का निर्माण. इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है.
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है और इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में सड़क, पुल, भवन आदि के निर्माण होंगे. उन्होंने आव्हान किया कि बिहार की निर्माण एजेंसीयां निर्माण कार्य में आगे आए ताकि बिहार के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पटना मेट्रो के लिए पूरी योजना बन कर तैयार है. बस इस पर इस योजना की पॉलिसी में थोड़ी बदलाव कर प्रस्ताव केंद्रीय सरकार को भेजना है जो 4 महीने के अंदर पास हो जाएगा और उसके बाद मेट्रो निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा.
क्लिक करें –