प्रधानमंत्री के संविधान सम्बंधी भाषणों की पुस्तक ‘नए भारत का सामवेद’ का लोकार्पण आज




हमारे देश के मार्गदर्शक दस्तावेज़ संविधान में निहित मौलिक सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति एक श्रद्धांजलि

इस असाधारण प्रकाशन की सारगर्भित प्रस्तावना प्रसिद्ध पत्रकार पद्मश्री रामबहादुर राय ने लिखी

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संविधान सम्बंधी भाषणों के संकलन वाली पुस्तक ‘नए भारत का समावेद’ का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के हाथों गुरुवार 07 दिसंबर को 12 बजे गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के ‘समवेत’ सभागार में होगा.
पुस्तक का पुरोकथन प्रसिद्ध पत्रकार ‘पद्मश्री’ रामबहादुर राय ने लिखा है, जबकि संयोजन डॉ. प्रभात ओझा ने किया है. पुस्तक प्रभात प्रकाशन की ओर से आई है.आयोजन में सभी लोग शामिल हो सकते हैं.

यह पुस्तक ‘नए भारत का सामवेद’ हमारे संविधान के संबंध में प्रधानमंत्री के ज्ञानवर्धक भाषणों का सार प्रस्तुत करती है. यह हमारे देश के मार्गदर्शक दस्तावेज़ संविधान में निहित मौलिक सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति एक श्रद्धांजलि है.

इस असाधारण प्रकाशन की सारगर्भित प्रस्तावना प्रसिद्ध पत्रकार पद्मश्री रामबहादुर राय ने लिखी है. इस अमूल्य संकलन की रचना का बीड़ा डॉ. प्रभात ओझा ने उठाया और इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का महती कार्य प्रभात प्रकाशन ने किया है.

PNCDESK

By pnc

Related Post