भोजपुर के करनामेपुर में एसबीआई की नई शाखा का उद्घाटन

लोगों को अब मिल सकेगा सभी प्रकार का लोन




डिजिटल बैंकिंग, योनो, योनो कैश, हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, कार लोन के साथ साथ कृषि तथा एसएमई लोन भी उपलब्ध

भोजपुर के कारनामेपुर शाखा का उद्घाटन, उप प्रबंध निदेशक एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने किया. यह शाखा सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं से लैस है. करनामेपुर एवं उसके आस पास के निवासियों को डिजिटल बैंकिंग, योनो, योनो कैश, हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, कार लोन के साथ साथ कृषि तथा एसएमई लोन भी उपलब्ध कराएगा. मिश्रा ने कहा कि एसबीआई देश के कोने कोने में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करने के लिए कटिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 15 सौ से अधिक शाखाएं हैं. भोजपुर जिले में नई शाखा खोलने का लक्ष्य ग्राहकों को उच्च स्तर की सुविधा देना है. उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में बैंक भी अपने आप को अपग्रेड कर रहा है और यही कारण है कि अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित शाखा का उद्घाटन ग्रामीण इलाके में किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बैंक में एक ही छत के तले ग्राहकों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें कई तरह के लोन के अलावा बैंक और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सारी चीजें समाहित हैं. ओम प्रकाश मिश्रा मिश्रा ने कहा कि बैंक आने वाले किसी भी ग्राहक को सही समय पर सुविधा मुहैया कराया जाएगा ऐसा मेरा प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि जो कि मैं इसी इलाके से ताल्लुक रखता हूं ऐसे में इस इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलकर गर्व की अनुभूति हो रही है.

इस अवसर पर एसबीआई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. ग्राहकों द्वारा एसबीआई की नई शाखा खुलने पर हर्ष व्यक्त किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सुरेंदर राणा, मुख्य महाप्रबंधक, पटना सर्कल ने कहा कि यह शाखा स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को पूरी करेगी. उन्होने डिजिटल बैंकिंग सुविधा के लाभ बताया तथा धोखा-धड़ी से बचने के उपाए भी समझाया. उन्होने लोगों से एसबीआई को अपनी संपन्नता का भागीदार बनाने का आह्वान किया. मनोज कुमार गुप्ता, जीएम – दक्षिण बिहार नेटवर्क ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होने कृषि एवं डेयरी की विभिन्न सुलभ शर्तों वाली ऋण के बारे में जानकारी साझा की. कार्यक्रम में पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा और दक्षिण बिहार के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता की मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post