गणित के तीन होनहारों में दो लड़कियां !

राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर भोजपुर के तीन होनहार बच्चे हुए पुरस्कृत

संभावना स्कूल का “आलोक अतुल्य” इकलौता होनहार छात्र




हेतमपुर की हर्षिता सिंह एवं नारायणपुर की पुष्पांजलि कुमारी ने लड़कियों का बढ़ाया मान

आरा,23 दिसंबर. क्या आप गणित के तीन होनहार बच्चों को जानते हैं. अगर नही तो आपको जान कर खुशी होगी ये तीनो गणित के होनहार कहीं और के नही बल्कि भोजपुर जिला के है. इन तीनो गणित के होनहार छात्रों को राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. मजेदार बात तो और है कि इन तीन में से दो छात्राएं हैं और एक छात्र है. पुरस्कार पाने वाली दो छात्राओं में एक एमएस हेतमपुर के सातवीं की छात्रा हर्षिता सिंह एवं मिडिल स्कूल नारायणपुर के वर्ग 7 वीं की छात्रा पुष्पांजलि कुमारी है वहीं आरा शहर के मझौंवा स्थित “शांति स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के आठवीं कक्षा के आलोक अतुल्य पुरस्कार जीतने वाला इकलौता होनहार छात्र है.

बिहार में अपने जिले का परचम लहराने वाले इन छात्रों को बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (फुलवारीशरीफ, पटना) के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियो ने संयुक्त रुप से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

ऐसे हुआ था चयन

बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन पिछले रविवार(19 दिसंबर) को किया गया था, जिसमें राज्य भर से विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए थे. तीन लेबल पर परीक्षाएं ली गई. कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं के लिए श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था.

संभावना स्कूल के छात्र आलोक अतुल्य के चयन होने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र, प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के 30 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें आलोक अतुल्य ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन किया है. पटना नाउ की ओर से भी सभी होनहारों को शुभकामनाएं. अपने जिला,राज्य और देश का नाम यूं ही रौशन करते रहें.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post