सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पप्पू यादव, 11 लोग ज़ख्मी
आपस में ही टकराई काफिले की गाड़ियां
शाहपुर/आरा, 14 फरवरी. बक्सर-आरा फोरलेन पर सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे चक्की जाने के क्रम में पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. शाहपुर थाना के अनुसार सोमवार की देर रात पटना-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर गांव के समीप यह दुघर्टना हुई.
एक निजी विवाह कार्यक्रम में जाने के दौरान उनके ही काफिले की दो वाहने आपस में टकरा गयी जिससे यह दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें शाहपुर पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया गया. दुर्घटना में जख्मी सभी लोग खतरे से बाहर हैं. उनके निजी सचिव ने बताया कि सारण से लौटने के दौरान आरा- बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे.
दरअसल यह घटना उस वक्त घटी जब एक ट्रक ओवर टेक कर रहा था. इसी दौरान काफिले की गाड़ियां टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें पप्पू यादव को भी चोटें आयी हैं.
जाप सुप्रीमो को स्कॉट कर रही जवानों की गाड़ी पलट कर सड़क से नीचे चली गई, जिसमें सुरक्षा में तैनात जवानों को भी चोट आयी हैं. जाप सुप्रीमों ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद सबका सुरक्षित रहना किसी चमत्कार से कम नही. उन्होंने इसे इसे ईश्वर का दुआ माना. BMP जवानों और काफिले में चल रहे जाप सदस्यों सहित कुल 11 लोग जख्मी हैं.
PNCB