थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं बचा सकी मेरे पति की जान : सपना
3 दिन पहले गांव के दबंगों ने कि थी मारपीट, पत्नी से किया था छेड़छाड़
मारपीट करने वाले को थाने से पुलिस ने छोड़ दिया था
पटना से अजीत
गौरीचक थाना के कोली गांव के रहने वाले राजू सिंह की हत्या कर शव को गौरीचक नदी में फेंक दिया गया. इससे पहले लगातार 2 दिन तक उसके साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट की थी. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान बचाने आए राजू की पत्नी के साथ भी छेड़खानी की गई थी. लगातार दो दिनों तक मारपीट का आवेदन गौरीचक थाना में दिया गया उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे मारपीट करने वाले को थाना से पड़कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया .वहीं मारपीट के बाद से ही लगातार तीन दिनों से लापता राजू सिंह का शव शनिवार को गांव के नजदीक नदी में मिला. एसडीआरएफ ने शव निकाल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. फिलहाल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के परिजनों ने गौरीचक थाना पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने एवं घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
गौरीचक थाना क्षेत्र के कोली गांव निवासी राजू कुमार सिंह 30 वर्ष की पत्नी सपना कुमारी ने गौरीचक थाना में 1 नवंबर को आवेदन देकर बताया था कि गांव के ही विपिन कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाई शैलेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह का बेटा संटु कुमार,मंटू कुमार ने उनके पति को रास्ते में घेररकर मारपीट किया जब वह अपने पति को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की. उसके कपडे फाड़ डाले और जबरन साथ ले जाना चाह रहे थे. शोर मचाने पर लोगो जमा होते तब आरोपी दबंग भाग गए.
इसके ठीक दूसरे दिन 2 नवंबर को राजू कुमार सब्जी लाने बाजार के लिए निकले तो फिर दोबारा इन लोगों ने घेर कर पिटाई की. दोबारा मारपीट का आवेदन भी 2 नवंबर को गौरीचक थाना में सपना कुमारी ने दिया और पुलिस को बताया कि उनके पति गायब है और जिन लोगों ने मारपीट किया उसके घर पर आकर धमकी दिया है कि अगर पुलिस में जाकर शिकायत किया तो तुम्हें भी जान से मार देंगे. गौरीचक थाना पुलिस हर पहलू पर तहकीकात करने के बाद कर रही है थाना पुलिस का कहना है कि राजू सिंह का गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट हुआ था राजू के गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर छानबीन की जा रही थी.
pNCDESK