इंसान की बुद्धि का सबसे ज्याद विकास बिहार में होता है. ऐतिहासिक परिदृश्य में भी जो लोग बिहार से हुए हैं, वे काफी प्रभावित करते हैं. ऐसा मनाना है जब वी मेट और हाइवे फेम निर्देशक इम्तियाज अली का. बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम और कला संस्कृति विभाग, बिहार के संयुक्त तत्वावधान 09 दिसंबर से आयोजित हो रहे पटना फिल्म फेस्टिवल 2016 के दौरान इम्तियाज अली ने कहा कि पटना से मेरा रिश्ता आठ साल पुराना है. यहां आना उनके लिए खुशी की बात है. उन्होंने नए और युवा फिल्म मेकरों को अपने उपर विश्वास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप खुद पर भर रखें, सारी दुनिया आपका इंतजार कर रही है.