सदर अस्पताल में अब नहीं होगी पोस्टिंग
शिफ्ट वाइज करेंगे पुलिस वाले अब ड्यूटी
पटना नाउ में खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल में तैनात दारोगा पिताम्बर चौधरी पर संज्ञान लिया है और पुलिस की साख पर दाग लगाने वाले इस दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही वेतन पर रोक लगा दी गयी है. अब अस्पताल में किसी एक व्यक्ति की पोस्टिंग नहीं होगी बल्कि जिला प्रशासन अब अस्पताल में शिफ्ट वाइज पुलिस कर्मियों या अधिकारियों को ड्यूटी के लिए लगायेगा जो आपराधिक और एक्सिडेंटल केस को अपनी डायरी में दर्ज करेंगे.
बता दें इसके पहले अबतक सदर अस्पताल में केवल एक ही व्यक्ति की ड्यूटी डायरी लिखने के लिए जिला प्रशासन करता था. ड्यूटी पर तैनात ये पुलिसकर्मी अस्पताल में आये मरीजों को उनके केस को विपक्ष पर भारी और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कांडों में पैसे लेकर काम किया करते थे. यही नहीं सदर अस्पताल में इसके पहले भी मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी पैसे लेकर प्रमाण बनाने का मामला सामने आ चुका है जिसपर कार्रवाई भी हुयी थी. अभी कुछ दिनों पहले “500 रूपये लेकर केस किया जाता है मजबूत” से पटना नाउ ने सबसे पहले इस खबर को प्राथमिकता दी थी. उसके बाद इस खबर ने जिले में हड़कंप मचा दिया और भोजपुर पुलिस कप्तान ने मीडिया की इस खबर पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और उक्त दारोगा पीताम्बर चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया. इतना ही नहीं ड्यूटी नियमों में फेर बदल करते हुए ऐसा नियम बना दिया कि अब अस्पताल में किस शिफ्ट में किसकी ड्यूटी लगेगी ये किसी को पता भी नहीं लगेगा. जाहिर है ऐसे में अब वर्दी का फायदा उठाने वाले खाकी धारियों की काली कमाई और उनके दलालों पर लगाम लगेगी. पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से भोजपुर वासियों में जहां ख़ुशी है वही भोजपुर पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह ने patnanow को ऐसे साहसी और जनहित मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद दिया है.
आरा से ओपी पांडे
पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें-