रमजान में घरों में अदा करें तरावीह की नमाज
फुलवारी शरीफ . बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबदे बड़ी एदारा इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने कहा है कि इस रमजानुल मुबारक महिना में सोशल डिस्टेंस बनाये रखकर तरावीह की नमाज अपने अपने घरो में ही अदा करेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का पालन करते हुए अल्लाह की इबादत करें. पाक महिना रमजान में पाकीजगी का बड़ा महत्त्व है.
यह महिना दुआओं की स्वीकृति का है, इस महीने में ज़्यादा से ज़्यादा दुआ करें, अल्लाह तआला से सभी मानवता के लिए हर भलाई कि दुआ करें और हर बुराई से बचने की दुआ करें. साथ ही इस महामारी के खात्मे के लिए भी दुआ करें. लोगो को कोरोना बीमारी से बचने के लिए ही सरकार ने लॉक डाउन लगाया है.
उन्होंने कहा कि रमज़ान मुबारक का पवित्र महीना मुसलमानों के लिए अल्लाह तआला के विशेष अनुग्रह आशीर्वाद और इबादात का महीना है. ईमान वाले इस महीने में रोज़ा, तरावीह, क़ूरआन की तिलावत, सदकात व दान, ज़िक्र व अज़्कार के इहतिमाम करने से लोग अपनी आखिरत सुधारते हैं. यदि घर में क़ुरआन के हाफ़िज़ नहीं है, तो सूरह तारावीह की पढ़ें, लेकिन रोज़ा, तरावीह एवं रमज़ान मुबारक कि दूसरी इबादत का ज़रूर इहतिमाम करें. उन्होंने कहा की रमजान का महीना पाक महीना है और अल्लाह से ज्यादा से ज्यादा दुआ करेंगे कि कोरोना महामारी से अपने देश के लोगों को बचाए. साथ ही कुरआन शरीफ की ज्यादा से ज्यादा तिलावत करेंगे ताकि रमजान के माह की सुन्नते पा सकें.
पटना से अजीत