आरा के औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को बिहियां थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव स्थित एक दवा दुकान में छापामारी कर अवैध रूप से बेचे जा रहे हजारों रूपये मूल्य का अंग्रेजी दवा जप्त किया. इस दौरान छापामारी की भनक लगते ही दवा दुकानदार मौके से फरार हो गया. छापामारी दल में औषध निरीक्षक प्रमोद कुमार,विश्वजीत दास गुप्ता, सहायक औषध नियंत्रक भोजपुर महेश राम के अलावे दण्डाधिकारी के रूप में सीओ बिहिया मनोज कुमार तथा बिहिया थाना की पुलिस शामिल थी. समाचार लिखे जाने तक औषध निरीक्षक द्वारा थाना परिसर में जप्ती सूची तैयार की जा रही थी.
औषध निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. जानकारी के अनुसार बारा खरौनी गांव में काफी दिनों से करकट से छाए हुए मिट्टीनुमा दुकान में अवैध रूप से दवा बेचने का कारोबार चल रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.
जप्त दवा में ऐसी दवा भी शामिल है जिस पर नॉट फॉर सेल लिखा गया है. बताया जाता है कि दवा दुकान नन्हे लाल उर्फ श्यामकान्त वर्मा द्वारा चलाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार छापामारी दल के अधिकारी पहले बिहिया पहुँचे तथा सीओ एवं पुलिस को साथ लेकर बारा खरौनी गए तथा छापामारी की कर्रवाई की. औषध विभाग के इस कार्रवाई से दवा के अवैध कारोबारियों में हड़कम्प व्याप्त हो गया है. औषध निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से या नियम कानून को ताक पर रख कर दवा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धावा दल गठित किया गया है जो पूरे जिले में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. ऐसे लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
शाहपुर से दिलीप ओझा