राजधानी पटना में फ़ैला है अवैध नशे का कारोबार

By pnc Sep 3, 2022




पटना में 5 लाख रु से अधिक के प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप बरामद

कारोबारी गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर किया बरामद

पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 5 लाख रुपए के अधिक के प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप बरामद किया है. पुलिस ने इसके साथ ही इस कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वर्षों से गिरफ्तार व्यक्ति पटना में प्रतिबंधित कफ सिरप का शराब बंद होने के बाद बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहा था. उत्पाद विभाग को यह सूचना मिली की पटना के आशुतोष नगर रोशन कॉपरेटिव में किराए के मकान में प्रतिबंधित कफ सिरप का बड़े पैमाने पर व्यापार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक रितेश कुमार ने एक टीम गठन कर वहां की रेकी करने के बाद शुक्रवार को छापेमारी की. इस क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी में किराए के मकान में चल रही एक घर से पुलिस ने 150 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप को जप्त किया है. जप्त किए गए कफ सिरप की कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपए की बीच बताई गई है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी के कम क्रम में इस धंधे से जुड़े एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम सुरेश प्रसाद है.

उन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंद होने के बाद इस प्रतिबंधित कफ सिरप का बड़े पैमाने पर व्यापार किया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में पुलिस को भिन्न-भिन्न कंपनियों के कफ सिरप मिले हैं जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.

Ajeet

By pnc

Related Post