इलाहाबाद शहर का क्राइम होगा फिल्म का मुख्य विषय वस्तु
आर एस इंटरटेंमेंट और नीरा फिल्म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी रही हिंदी फिल्म ‘इलाहाबादी बब्बर शेर’ का मुहूर्त नटराज स्टूडियो पटना में किया गया. इस अवसर पर स्टूडियो में बतौर मुख्य अतिथि अमृता दीक्षित, सुमित बाबा, राजीव मिश्रा, गोपाल पाठक, अभय पटेल, और पियूष राय उपस्थित रहे. बता दें कि फिल्म ‘इलाहाबादी बब्बर शेर’ लेखक और निर्देशक बिरजू पाल हैं. फिल्म को राजा ठाकुर और सोमनाथ प्रोडयूस कर रहे हैं.संगीत दिया है छोटे रावत ने और गीत प्रसिद्ध गीताकर मनोज मोहित और अमन अलबेला ने लिखें हैं.
फिल्म की कहानी का तानाबाना जाहिर तौर पर प्रसिद्ध शहर इलाहाबाद के इर्दगिर्द की गढ़ा गया है. इलाहाबाद शहर के क्राइम को इस फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग फिलहाल इलाहाबाद के आस-पास ही दिसंबर महीने में शुरू की जाएगी. फिल्म के मुख्य कलाकार हैं राजा ठाकुर, सोमनाथ, चंदा और सिमरन। ‘इलाहाबादी बब्बर शेर’ का छायांकन पंकज सोनी, एक्शन रॉबिन, नृत्य संजय सुमन और पीआरओ भारती हैं. ‘इलाहाबादी बब्बर शेर’ के अवसर पर ही आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘ प्रियानी का कैसा है से प्यार’ (हिंदी) की घोषणा की गई.