यूएस की कंपनी के साथ काम करेंगे आईआईटी के स्टूडेंट्स

By Amit Verma Oct 24, 2016

iit-patna

तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी पटना ने यूएस की कंपनी टेक्ट्रोनिक्स से करार किया है। यहां के छात्र कंपनी में जाकर प्रोडक्ट को और बेहतर करने के लिए काम करेंगे. कंपनी की कार्यशाला भी आईआईटी में होगी,ताकि नई तकनीक पर चर्चा हो सके. आईआईटी download के इलेक्ट्रिकल,मेटेरियल साइंस समेत अन्य विभागों के छात्र वहां जाएंगे. आईआईटी के निदेशक प्रो.पुष्पक भट्टाचार्य और कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर नरेश कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किया है.




आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.प्रीतम कुमार ने बताया कि छात्र कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग के साथ काम करेंगे. टेक्ट्रोनिक्स जो भी सामान बनाती है उसे और बेहतर कैसे किया जा सके, कम दर पर लोगों को कैसे उपलब्ध हो इसके लिए टेक्नोलॉजी में और क्या सुधार किया जा सकता है इस पर छात्र काम करेंगे. छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी भी इससे लाभान्वित होंगे. कंपनी और आईआईटी पटना के बीच मेटेरियल रिसर्च और सिग्नल एनालिसिस पर भी काम करने पर सहमति बनी है. छात्र समर वेकेशन में कंपनी के साथ काम करेंगे. कंपनी का यूएस के अलावा बेंगलुरु में कार्यालय है. छात्र फिलहाल बेंगलुरु जाएंगे. डॉ.प्रीतम ने बताया कि आईआईटी का किसी कंपनी के साथ यह पहला करार है.

Related Post