IGNOU ने इस कोर्स में बिहार का कोटा 98 फीसदी कम किया

By Amit Verma May 1, 2017

IGNOU यानि इंदिरा गांधी नेसनल ओपन यूनिवर्सिटी ने बिहार के लिए निर्धारित B. Ed. की सीटों में भारी कटौती कर दी है. इग्नू के बिहार स्थित भागलपुर, पटना, सहरसा और दरभंगा क्षेत्रीय कार्यालयों में बीएड की पहले से चली आ रही 1300 सीटों को घटाकर महज 25 कर दिया गया है.

इसे लेकर युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) ने राज्य के युवाओं के साथ भारी अन्याय किया है. इग्नू का यह कृत्य बिहार के प्रति केंद्र सरकार के दुर्भावनापूर्ण नजरिये का भी सबूत है. एक साथ 98 फीसदी सीटों की कटौती अपने-आप में बड़े आश्चर्य की बात है.




 

युवा जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इग्नू संचालित बीएड के इस पाठ्यक्रम से बिहार के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को 22 हजार रुपये की फी में बीएड करने का अवसर मिल जाता है. इसकी सीटें घट जाने से हर साल राज्य के 1275 लोग इससे वंचित हो जाएंगे. यह बिहार के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रशासन को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और 1300 सीटों का बिहार का पहले से चला आ रहा कोटा फिर से बहाल किया जाना चाहिए.

Related Post