सरकार का फैसला, सिर्फ चुनिंदा सेवाओं के लगेंगे पैसे
राज्य के 28 जिलों में ट्रैफिक थाना बनाने को स्वीकृति
पटना।। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में अब तक रजिस्ट्रेशन से लेकर दवा, इलाज और जांच तक के पैसे लगते थे. लेकिन अब बिहार सरकार के फैसले के बाद दवा, जांच और इलाज की सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी. हालांकि कुछ चुनिंदा सेवाओं के लिए लोगों को पैसे चुकाने होंगे.
IGIMS में रजिस्ट्रेशन चार्ज के साथ प्राइवेट और डिलक्स वार्ड में भर्ती मरीजों को सिर्फ बेड चार्ज लगेगा. सरकार मुफ्त इलाज के लिए सालाना 60 करोड़ खर्च करेगी.
बिहार कैबिनेट का फैसला
बिहार कैबिनेट की बैठक में सोमवार को आइजीआइएमएस समेत कुल 10 फैसलों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब बिहार के सभी जिलों में ट्रैफिक थाना होगा सोमवार को बिहार कैबिनेट ने 28 नए ट्रैफिक थाने बनाने की मंजूरी दी है और इन नए थानों के लिए 4215 पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.
बात आइजीआइएमएस की करें तो संस्थान में फिलहाल 1170 बेड की व्यवस्था है. इसके अलावा सुविधाओं के विस्तार के तहत एक 500 बेड के अस्पताल और दूसरा 1200 बेड का अस्पताल का निर्माण हो रहा है. यहां 25 ऑपरेशन थिएटर हैं जबकि जल्द ही छह और ओटी की सुविधा शुरू हो जाएगी. आइजीआइएमएस में ब्लड बैंक, आधुनिक तकनीक से लैस पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब के अलावा रेडियोलॉजिकल जांच की भी सुविधा है.
pncb