मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा: प्रशांत किशोर

By pnc Jan 4, 2023 #prashant kishor




आज राजद ,जदयू  के नेता बिहार के गरीब लोगों को लूट रहे हैं

अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं

जन सुराज अभियान में हो रहे खर्च के सवाल पर प्रशांत किशोर का तेजस्वी और नीतीश पर बड़ा हमला

बिहार में ‘गरीबी’ जो है, वो पुरानी रोग है, जो सालों से छूट ही नहीं रही

मुझे तो 6 राज्यों की सरकार मदद कर रही है

94 दिन से चल रहा हूं, ये बताने की लिए कि आखिर हम बिहारियों की दुर्दशा ऐसी क्यूं है

जन सुराज पदयात्रा के दौरान परसौनी वाजीद पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में ‘गरीबी’ जो है, वो पुरानी रोग है, जो सालों से छूट नहीं रही है. मैं पिछले 94 दिन से चल रहा हूं, ये बताने की लिए कि आखिर हम बिहारियों की दुर्दशा ऐसी क्यूं है? हम बिहारी 5 वर्ष बैठ कर अपनी हर समस्याओं पर बात करते तो हैं कि कैसे सड़क में पानी जमा है, बेरोजगारी खत्म नहीं हो रही है, शिक्षा व्यवस्था खराब है, मगर जब वोट देने की बात आती है, तो उस समय हम सबकुछ भूल कर अपने जात के लोगों को खोजने लगते हैं. बिहार में पिछले 30 साल से लोग सिर्फ 4 मुद्दे पर वोट करते जा रहे हैं, जिसे अब बदलने की जरूरत है.

जन सुराज पदयात्रा के क्रम में प्रशांत किशोर ने कल्याणपुर हाई स्कूल में स्थानीय मीडिया से संवाद दौरान कहा कि जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा वहां से आ रहा है, जहां मैंने सरकार बनाने में अपना कंधा लगाया है.आज देश में 6 राज्यों में ऐसी सरकार है, जहां मैंने चुनाव में उनकी जीत के लिए मदद की थी. उनसे आज मदद ले रहे हैं. जब मैं हर गली-गली बोल रहा हूं कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अगर सही है तो उसकी मदद मैं करूंगा, चुनाव लड़ाऊंगा। अगर मैं अमिर और गलत लोगों से पैसा लूंगा तो उन गरीबों को कहां से लड़ाऊंगा?

उन्होंने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज राजद ,जदयू  के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना-अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं। उनसे पत्रकार कभी क्यों नहीं पूछते कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है। अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा, है किसी में दम तो हमको पकड़ के दिखा दे। हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post