पटना के गांधी मैदान टेन्ट सिटी में ICU का शुभारंभ
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया
6 बेड के अस्पताल में 24*7 उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर और नर्स
पटना डीएम संजय अग्रवाल ने आज गांधी मैदान टेन्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ICU का शुभारंभ किया. बता दें कि टेन्ट सिटी में हजारों की संख्या में रह रहे श्रद्धालु और बाहर से आने वाले लोगों के लोगों की सुविधा के लिए यहां अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है. 6 बेड वाले इस अस्पताल में नियमित रुप से पूरे 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी उपलब्ध रहेंगे. निजी अस्पताल के द्वारा स्थापित किए गए ICU में वेंटिलेटर के साथ भी जरूरी उपकरण, कार्डियोलोजिस्ट के साथ अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
हमारी अपेक्षा है कि यहां रहने वाले और दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्दालु पूरी तरह स्वस्थ रहें. इमरजेंसी की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से ICU की व्यवस्था कराई गई है ताकि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल जरूरी चिकित्सीय सहायता मिल सके. इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य अस्पताल में ट्रांसफर किया जा सके.- संजय अग्रवाल, डीएम पटना