आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में पटना की नेहा सबको पीछे छोड़ते हुए स्टेट टॉपर बनी हैं. पटना के माउंट कार्मल की नेहा ने 99.6% मार्क्स दसवीं की परीक्षा में हासिल किया है. स्टेट टॉपर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऋषभ कलानी हैं. पूर्णिया के ऋषभ को 497 नंबर (99.4%) आए हैं. उत्कर्ष, हरिओम श्री और तनु किशोर ने राज्य भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. उत्कर्ष डॉनबास्को में पढ़ते हैं. इन्हें 496 अंक मिले हैं. हरिओम श्री भी डॉनबास्को स्कूल से हैं. इन्हें भी 496 अंक ही मिले हैं. तनु किशोर, कार्मेल हाई स्कूल पटना में पढ़ते हैं. इन्हें भी 496 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहे तीनों विद्यार्थियों को 99.2% मार्क्स मिले हैं.
पटना के दीघा की प्रज्ञा श्री को 98.2 परसेंट मार्क्स मिले हैं. पटना के संत जोसेफ स्कूल की प्रज्ञा श्री ने ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 98.2 परसेंट मार्क्स हासिल किया है. प्रज्ञा श्री आईआईटी करना चाहती हैं और उसके बाद यूपीएससी करना चाहती हैं.
pncb