पैराग्लाइडर से हमला कर सकते हैं आतंकी- IB

By pnc Oct 5, 2016

मानव रहित विमान राजस्थान की सीमा पर देखे गए 

जब से पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तब से  पाकिस्तान बौखला गया है. अब वो फिदायीन हमले को अंजाम में जुट गए है .ऐसे में आतंकी  आतंकियों के जरिए भारत में अशांति फैलाने के फिराक में है. भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है कि आतंकी पैराग्लाइडर या पैराशूट के जरिए न केवल घुसपैठ कर सकते हैं, बल्कि फिदायीन हमलों को भी अंजाम दे सकते हैं.  आईबी के इनपुट के बाद सीमावर्ती इलाकों में मौखिक तौर पर पैराग्लाइडर जैसी किसी भी उड़ती चीज पर बैन लगा दिया गया है. आईबी के इनपुट में साफ तौर पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर इशारा किया है .खबर ये भी है कि पाकिस्तान राजस्थान से लगी सीमा पर मानवरहित विमान से टोह ले रहे है .बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा के 100 मीटर के दायरे में मानवरहित विमान देखे गए हैं, हो सकता है कि ये पाक की ओर से आए हों और वे हमारी तैयारियों की टोह लेना चाहते हों. भले ही हम एलओसी पर सहायक की भूमिका में हों लेकिन मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि हम करारा जवाब देने में समर्थ हैं. हम आतंकियों के किसी भी इरादे को कामयाब नहीं होने देंगे.
heronimages




 

By pnc

Related Post