बड़ा फेरबदल, 43 आइएएस इधर से उधर

By Pnc Desk Sep 7, 2024 #IAS TRANSFER

पटना।। बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है.
12 जिलों के डीएम समेत 43 IAS इधर से उधर हुए हैं.
पटना डीडीसी तनय सुल्तानिया भोजपुर डीएम बनाए गए जबकि भोजपुर डीएम राजकुमार कम्फेड एमडी बनाए गए हैं.
समस्तीपुर के डीएम योगेन्द्र सिंह शिक्षा विभाग भेजे गए.
माध्यमिक शिक्षा और मध्यान्ह भोजन निदेशक बनाए गए हैं योगेन्द्र सिंह. शिवहर डीएम पंकज कुमार प्राथमिक शिक्षा निदेशक बने हैं.

जमुई डीएम राकेश कुमार को चकबंदी का निदेशक बनाया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. रोहतास डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है. अररिया डीएम इनायत खान को निबंधक , सहयोग समितियां बनाया गया है. अपर निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है. नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया है. बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, कटिहार के नगर आयुक्त कुमार मंगलम को पूर्णिया का नगर आयुक्त बनाया गया है. पशुपालन विभाग में निदेशक तरनजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम, नगर विकास में संयुक्त सचिव आरिफ एहसान को शेखपुरा का डीएम, उद्योग विभाग में निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम, दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का डीएम, एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम, गया के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को जमुई का डीएम बनाया गया है.




शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है. शेखपुरा की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी को निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर पदस्थापित किया गया है. किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को भोजपुर का डीएम बनाया गया है.

pncb

Related Post