पुलिस की गोली से एक जख्मी
मकान के पिछवाड़े पेड़ से लटका मिला चालक का शव
पुलिस ने की फायरिंग,सड़क जाम कर आगजनी
मौत की खबर सुनकर लोगों ने आईएएस के घर पर किया हमला
कई वाहनों में तोड़फोड़, घर फूंकने की कोशिश
उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को करनी पड़ी दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग
फुलवारी शरीफ / दानापुर . रुपसपुर थाना अनतर्गत आईएएस कॉलोनी में एक रिटायर्ड आईएएस राम श्रृंगार सिंह के बेटे के ड्राइवर रौशन कुमार की मौत से नाराज लोगों ने उनके घर पर हमला करते हुए वहां खड़े कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ किया . उग्र लोगों ने आईएएस के घर में पथराव करते हुए आग लगाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस को एक दर्जन से अधिक राउंड हवाई करना पड़ा . पुलिस की गोलीबारी में एक युवक मुकेश गोली लगने से जख्मी हुआ है जबकी कई अन्य लोगों को भगदड़ में चोटें आई है . मृतक चालक रौशन कुमार के परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है । परिजनों का कहना है की रौशन की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया गया है . हालत को काबू में करने के लिए सिटी एसपी , दानापुर एसडीयो , एएसपी फुलवारी और दानापुर ,रुपसपुर , दानापुर ,शाहपुर , खगौल , फुलवारी शरीफ समेत कई थानों की पुलिस वज्र वाहन के साथ पहुंचकर उग्र लोगों को खदेड़ दिया . पुलिस फायरिंग से नाराज लोगों ने आरपीएस मोड़ के पास बेली रोड को जाम कर जमकर बवाल किया . इस दौरान उग्र लोगों ने कई वाहनों में पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे बेली रोड में भगदड़ मच गई और लोग अपने -अपने वाहनों को बैरंग उलटे लेकर भागने लगे .
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आईएएस कोलोनी में दानापुर के नया टोला निवासी नरेश राय का बेटा रौशन कुमार रिटायर्ड आईएएस रामश्रृंगार सिंह के यहाँ बतौर चालक काम करता था. पिछले चार माह से रौशन रामश्रृंगार के बेटे केशव सिंह का वाहन चला रहा था. शुक्रवार को ड्राइवर रौशन का शव आईएएस राम श्रृंगार सिंह के मकान में एक पेड़ से लटका देख लोगों में सनसनी फ़ैल गयी . ड्राइवर रौशन की मौत के बाद से ही उसके परिजन अन्य सैंकड़ो लोगों के साथ मालिक के घर पहुंचे और घर में पथराव करते हुए तोड़फोड़ करने लगे. रोड़ेबाजी और मकान में खड़े वाहनों को लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इतने से भी लोगों का गुस्सा शांत नही हुआ तो उग्र लोगो ने रिटायर्ड आईएएस राम श्रृंगार सिंह के मकान में एजी लगाने लगे जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी . करीब एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग से पूरा आईएएस कोलोनी थर्रा उठा . मुकेश नामक युवक के जांघ के पुलिस की गोली लगी जिससे वह घायल हो गया . इस दौरान मची भगदड़ में दर्जनों लोगों को चोटें आई. पुलिस फायरिंग से अराजक स्थति हो गयी और लोग और उग्र प्रदर्शन करते हुए आरपीएस मोड़ के पास दानापुर बेली रोड को जाम कर आगजनी करने लगे. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. मृतक चालक रौशन के परिजनों का कहना है की उसकी हत्या कर मामले को सुसाईड का बनाया गया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के बजाये उसे बचाने के लिए लोगों पर गोली बरसा रही है. देर तक बेली रोड जाम से परेशान भारी संख्या में पुलिस बालों ने लाठियां भांजकर लोगों को काफी दूरतक खदेड़ खदेड़ कर पिटा . समाचार लिखे जाने तक सडक जाम था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज के जवाब में जमकर रोड़े पथराव कर रहे थे.
रिपोर्ट- अजीत कुमार