चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, कई आइएएस और आइपीएस इधर से उधर

By dnv md Mar 6, 2024 #IAS TRANSFER #NEW DM #New sp

पटना।। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर आइएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी महीने बिहार में नए मुख्य सचिव और विकास आयुक्त की नियुक्ति की गई है. अब सहकारिता विभाग समेत कई अन्य विभागों में फेरबदल किया गया है. वहीं किशनगंज, अरवल, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में नये डीएम और एसपी की पोस्टिंग की गई है.

दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. आईएएस संतोष कुमार मल्ल को सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. मल्ल लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.




सीएम के सचिव अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आईएएस धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है. आईएएस संजय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है. साथ में वे स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर भी तैनात रहेंगे.आईएएस दिनेश कुमार को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम का एमडी बनाया गया है. बेलट्रॉन के एमडी राजीव कुमार श्रीवास्तव को बिहार राज्य आवास बोर्ड का एमडी बनाया गया है.

इन जिलों में हुई नये डीएम एसपी की पोस्टिंग

खगड़िया, वैशाली, अरवल, किशनगंज और दरभंगा ग्रामीण में नए एसपी की पोस्टिंग की गई है. जहानाबाद, कटिहार और सीतामढ़ी के डीएम भी बदले गए हैं. हरकिशोर राय को वैशाली एसपी बनाया गया है. चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है.

आईपीएस काम्या मिश्रा को दरभंगा ग्रामीण एसपी रूप में तैनात किया गया है.जबकि, खगड़िया एसपी सागर कुमार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजेंद्र कुमार भील को अरवल का एसपी नियुक्त किया गया है. अलंकृता पांडे को जहानाबाद, रिची पांडेय को सीतामढ़ी और मनेश कुमार मीणा को कटिहार का डीएम बनाया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post