आई फ़ोन जैसा है पिस्टल डबल बैरल वाली है सुविधा
छोटा पर है खतरनाक
iPhone जैसी दिखने वाली 9mm की डबल बैरल पिस्टल के लांच होने के कारण कई देशों की पुलिस हाई-अलर्ट पर आ गई है. इसे अमेरिका में बनाया गया है. यूरोप के अलावा कई देशों के अधिकारियों ने कहा है कि जब यह बाजार में आ जाएगा तो इसे गैरकानूनी रूप से किसी भी देश में लोग ले जा सकते है . इस ‘iPhone गन’ के 12,000 से ज्यादा प्रीऑर्डर दिए जा चुके हैं. यह पिस्टल दिखने में तो वैसे iPhone जैसी ही है लेकिन यह केवल एक बटन दबाते ही एक खतरनाक हथियार में तब्दील हो जाती है. एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ही दिन में इस हथियार को किसी भी देश में आयात किया जा सकता है. यह पिस्टल लगभग 330 पाउंड में मिलेगी जो एक iPhone की कीमत से लगभग आधी कीमत है.