सैकड़ों अभ्यर्थी अर्धनग्न होकर घंटों की नारेबाजी




चौथे दिन भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

भीषण गर्मी से महिला अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत

आंदोलन के चौथे दिन भी शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी

सूबे के विभिन्न जिलों से जुटे सैकड़ों अभ्यर्थी अर्धनग्न होकर घंटों नारेबाजी करते रहे. शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के प्रति काफी आक्रोशित दिखे. आंदोलन का संचालन कर रहे बीएड उत्तीर्ण शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांगों को नजरअंदाज करना शिक्षा विभाग पर भारी पड़ेगा. उन्होंने तत्काल सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी कर अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त करवाने की मांग शिक्षा मंत्री से की. शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ राजद के प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान भी घंटो धरने पर बैठी रहीं. उन्होंने सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों की भी जमकर भर्त्सना की.

आंदोलन के चौथे दिन भी शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचे, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में रोष बढ़ता जा रहा. भीषण गर्मी से दर्जन भर महिला अभ्यर्थियों की तबियत खराब हो गई, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. बीएड उत्तीर्ण शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. बुधवार को अभ्यर्थी मुंडन करा शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. धरनास्थल पर महिला प्रदेश अध्यक्ष विनीता विन्नी, संजोयक सिद्धार्थ कश्यप, मीकू पाल, नीरज ,नितेश पांडेय,राहुल झा, वरुण रैना,अनीश समेत हजारों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post