पर्यावरण के लिए बढ़े कदम, हुआ वृक्षारोपण

आरा,1 जुलाई. ग्लोबल वार्मिंग और बदलते जलवायु परिवर्तन ने आमजनों को हैरत में डाल दिया है. पिछले चार सालों में बढ़ी 5 डिग्री की गर्मी ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले दिन मानव के लिए और भी मुश्किल वाले होंगे. पर्यावरणविद से लेकर रास्ट्राध्यक्ष जहाँ इस जलवायु परिवर्तन से चिंतित हो इसके समाधान में लगे हैं वहीं छोटे स्तर पर हर जगह जागरूक नागरिक भी इस जलवायु परिवर्तन से लड़ने की तरकीब सोच रहे हैं. सर्वविदित है कि पेड़ों के काटने और जल के दोहन का ही असर है कि आज भारी गर्मी और जल संकट का सामना मानव कर रहे हैं. जंगलो का सफाया कर कंक्रीट के मानवों द्वारा निर्मित जंगलों ने आज कृषि के लिए भूमि का भी संकट खड़ा कर दिया जिससे आने वाले समय मे अनाज का संकट भी मानवों को झेलना पड़ेगा. इस दिशा में सुधार करने के लिए पर्यावरण से बिना जुड़े मानव अपने अस्तित्व की कल्पना भी नही कर सकता है. इसलिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि हर लोगों को माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. एक माँ वो हैं जो हमे जन्म देती है और एक माँ वो है जो हमे पहचान देती है और हमारे अस्तित्व को जिंदा रखती है वो है धरती माँ.

माँ और धरती माँ के लिए देश के सवेदनशील लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है. वृक्षारोपण का कार्यक्रम देश भर जारी है. इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय आरा के न्यू पुलिस लाईन ग्राउन्ड में फलदार पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भारतीय स्टेट बैंक, आरा शाखा से मुख्य प्रबंधक मृत्युंजय कुमार पांडेय, प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, उमेश कुमार मिश्र एवं अन्य बैंक के कर्मचारी भी शामिल हुए. वृक्षारोपरण में पुलिस विभाग से यातायात पुलिस उपाधीक्षक, मनोज कुमार सुधांधु, सार्जेंट सुभाष कुमार, धर्मराज कुमार, नीरज एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए. फलदार पौधों में आम, जामुन एवं अमरूद्ध जैसे कई पौधों का रोपण किया गया. वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका SBI केमुख्य प्रबंधक मृत्युंजय कुमार पांडेय, प्रबंधक सत्येंद्र कुमार और यातायात पुलिस उपाधीक्षक, मनोज कुमार सुधांधु का रहा. ऐसे कार्यक्रमों को लगातार हर व्यक्ति द्वारा अगर चालू किया गया और वृक्षों को लगाने के बाद बचा लिया गया तो हम अपने अस्तित्व को समय रहते बचाने में कामयाब हो जाएंगे




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट.

Related Post