कहीं आपके 500 के नोट नकली तो नहीं!

बड़े नोटों में फिलहाल देश में 500 और 2000 के नोट प्रचलन में हैं. समय-समय पर RBI की तरफ से नकली नोटों को लेकर पब्लिक के लिए अलर्ट भी जारी किया जाता है. हालांकि नये नोटों के आने के वक्त ये कहा गया था कि इनमें इतने सेक्योरिटी फीचर्स हैं कि इनकी नकल करना बिल्कुल नामुमकिन है.




लेकिन 500 के नोटों को लेकर इस बार बैंकों ने लोगों को आगाह किया है. बैंक कर्मचारी संघ से जुड़े संजय तिवारी ने बताया कि 500 के नकली नोट बाजार में आ गए हैं. लेकिन इन नकली नोटों और असली नोट में एक खास अंतर है जिसे जान लेने के बाद आप धोखा नहीं खा पाएंगे.

500 का नकली नोट

500 के ऐसे नोट जिनमें ग्रीन पट्टी (RBI) गांधी की फोटो के पास है, वो नोट दरअसल नकली हैं. असली नोटों में ये ग्रीन पट्टी (RBI) गवर्नर के हस्ताक्ष के पास है.

ये है असली नोट

इसलिए अगली बार जब आपके हाथ में 500 का नोट आए तो ध्यान दें. कहीं वो नोट नकली तो नहीं.

Related Post