जानिए भोजपुर जिले में पहले दिन कितने को लगा कोरोना का टीका ?

By om prakash pandey Jan 17, 2021

भोजपुर के सात केंद्रों पर शुरू हुआ कोविड-19 का टीकाकरण, पहले दिन 700 लोग हुए टीकाकृत

टीकाकरण सत्र को सफल बनाने के लिए चयनित सत्र स्थलों पर पूरी व्यवस्था की गई है
पहले चरण के लिए चयनित समूह में स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल
आरा. जिले को कोरोना से बचाने के लिए पहले चरण के तहत टीकाकरण का अभियान शुरू हो चुका है. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में शनिवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कोविड -19 की वैक्सीन लगवाना स्वैच्छिक है. लेकिन इस बीमारी से बचाव और यह बीमारी परिवार के सदस्यों, दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों सहित करीबी लोगों को न हो, इसके लिए यह टीका लगवाना चाहिए. फिलवक्त सिर्फ उन्हीं लोगों को टीकाकृत किया जाएगा, जिनका निबंधन पहले चरण के लिए को-विन पोर्टल पर हो चुका है. वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता वाले समूहों का चयन किया गया है. जिन लोगों को संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है, अभी उन्हें ही टीका लगाया जा रहा है. पहले चरण के सम्पन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा, डीपीएम रवि रजन, यूनिसेफ के एसएमसी कुमुद रंजन मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक कौशल दूबे व अन्य लोग मौजूद रहे.




प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लोगों को लगाया गया टीका :

सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा ने बताया सरकार के निर्देशानुसार पहले दिन हर सेंटर पर एक दिन में केवल 100 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण सत्र को सफल बनाने के लिए सात विभिन्न स्थलों पर पूरी व्यवस्था की गई है. जिनमें सदर अस्पताल आरा व सुनीलम अस्पताल के अलावा बड़हरा, जगदीशपुर, पीरो, संदेश व जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. पहले समूह में स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. उन्होंने बताया जिन लोगों को टीका का पहला डोज दिया जा रहा है उन्हें 28 दिन के अंतराल के बाद टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा.

सत्र स्थलों पर निगरानी के लिए बनाया गया है अवलोकन कक्ष

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया टीका लगने के बाद आधे घंटे तक सत्र स्थल पर अवलोकन कक्ष में आधे घंटे तक रुकना है, ताकि, टीकाकृत व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दी जा सके. लेकिन, पहले दिन किसी को भी समस्या नहीं हुई है. कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. टीके जल्द बनाए गए लेकिन पूरे नियमों का पालन किया गया ताकि यह सुरक्षित हो.

पंजीकरण व सत्यापन के लिए जरूरी है फोटो आईडी
डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी. फोटो आईडी पंजीकरण व सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा. कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा. वहीं, दूसरी ओर शनिवार को शुरू हुये कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन कई ऐसे लोग भी रहे जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था, लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए. अनुपस्थित लोगों की अब एक अलग सूची तैयार होगी. इन लोगों को टीकाकरण के लिए अलग से समय दिया जाएगा.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post