भाजपा विधायक को मार्शल आउट करने का आदेश
विधानसभा परिसर से राजभवन तक निकालेंगे मार्च
बिहार विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें और आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक सदन के अंदर काला कपड़ा दिखाना शुरू कर दिए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक को मार्शल आउट करने का आदेश दे दिया. इसके साथ ही विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने महज 4 मिनट में सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने सदन के अंदर काला कपड़ा दिखाकर प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही भाजपा विधायक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ सदन के अंदर ही जमकर नारेबाजी की . जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट करवाने का निर्देश जारी किया.
इससे पहले भाजपा विधायकों के मुंह पर काली पट्टी है और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर विधानमंडल में हंगामा करते हुए नजर आए. गुरुवार को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। भाजपा ने नेता का दावा है कि- उनके एक नेता की मौत लाठीचार्ज से हुई है. अब इसी को लेक भाजपा आज काला दिवस मना रही. वहीं, पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि वो लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा परिसर से राजभवन तक मार्च निकालेंगे. यह मार्च शाम 3 बजे निकाले जाने की सूचना मिल रही है.
PNCDESK