मार्च में ही बिहार में तापमान हुआ 41 डिग्री
मौसम विभाग की चेतावनी अभी और बढ़ेगा तापमान
राज्य में मौसम तेजी से बदल रहा है पूरे राज्य में होली के समय देर रात और सुबह में आंशिक ठंड का एहसास होता था और हवा में फागुन का आनंद रहता था लेकिन इस बार कई सालों बाद भारी गर्मी की स्थिति देखी जा रही है. मौसम के तेवर को इसी बात से समझा जा सकता है कि होली के दिन बांका का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर चला गया. पटना, भागलपुर और राज्य के अन्य शहरों में भी प्रचंड गर्मी है.
पिछले 24 घंटों में तेजी से ऊपर चढ़ा है और लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. घरों में एसी घनघनाने लगे हैं और दोपहर में बिना छाता बाहर निकलने पर शरीर झुलस रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार गर्मियों में वर्ष 2019 का रिकॉर्ड टूट सकता है. हालांकि अगले कुछ दिनों में प्री मानसून और मानसून सीजन की परिस्थितियां यह तय करेंगी. पिछले दो सालों में सूबे में प्री मानसून सीजन में बारिश होती रही है और मार्च से लेकर मई तक खूब बारिश हुई है.
पटना में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री पर पहुंच गया, जो कि हाल के वर्षों में एक रिकॉर्ड है. पटना का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर रहा. राजधानी में छह साल बाद 20 मार्च के आसपास अधिकतम तापमान की ऐसी स्थिति रही थी. मार्च के आखिरी हफ्ते में भले ही अधिकतम पारा 39 डिग्री तक चढ़ा है लेकिन दूसरे या तीसरे हफ्ते पारा 35 से 36 डिग्री के आसपास रहा करता था.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 21 मार्च 2016 को पटना का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया था. बिहार में गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. मार्च के महीने में ही प्रदेश का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चला गया है. आमतौर पर होली के दौरान देर रात और सुबह-सुबह हल्की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार कई सालों के बाद भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दो दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्रदेश का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बांका में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं औसत अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा.
प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. औसत अधिकतम तापमान 24 मार्च तक 40 डिग्री सेल्सियस चला जाएगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब. हालांकि, आने वाले दिनों में सूरज की तपिश बढ़ने से लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि बदलता मौसम लोगों को परेशान कर सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मार्च महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.