पार्क प्राइड इन में इंटरनेशनल सुविधा के साथ मिलेगा आतिथ्य सत्कार: सीता साहू




पार्क प्राइड इन की नई शाखा का किया उदघाटन

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए हं तत्पर: सुशील कुमार सिंह

राजधानी पटना के लोगों को इंटरनेशनल सुविधा मिलने लगेगी,साथ ही बिहार का जो आतिथ्य सत्कार है उससे से भी लोग रूबरू होंगे. होटलों की चेन स्थापित करने वाली कंपनी पार्क प्राइड इन अपने होटलों के माध्यम से बिहार के लोगों को वे सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी जो उन्हें बहार मिलती है. ये बातें पार्क प्राइड इन का उद्घाटन करते हुए पटना की मेयर सीता साहू ने कही. उन्होंने कहा कि युवा कन्धों ने बड़ी जिम्मेवारी उठाई है इससे स्मार्ट पटना को भी बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में होटल व्यवसाय में बहुत सम्भावनायें हैं.

इस अवसर पर पार्क प्राइड के निदेशक सुशील कुमार सिंह और आलेख सिंह ने कहा कि युवाओं को जोड़ते हुए हम बिहार में एक चेन स्थापित कर रहे हैं जिससे काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य कार्य है बिहार खास कर पटना आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो साथ में वो इंटर कॉन्टिनेंटल डिश के साथ भारतीय फ़ूड का मजा ले सकें. इस अवसर पर आलेख सिंह,गौतम दत्ता,शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी शिव गुप्ता के साथ वार्ड संख्या 25 के वार्ड आयुक्त रजनीकान्त सिंह उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post