आनंद विहार से पटना के लिए आज से चलेगी आरक्षित स्पेशल ट्रेन

By pnc Mar 16, 2022




सुपर फास्ट स्पेशल 16 मार्च को रवाना होगी

कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा ठहराव

होली में घर जाने वालों की भीड़ दिल्ली के स्टेशनों पर उमड़ रही है. पूर्वांचल दिशा के लिए जाने वाली नियमित ट्रेनों में तो पहले से ही आरक्षित श्रेणी में टिकट नहीं मिल रहा. त्योहार स्पेशल ट्रेन में भी बर्थ खाली नहीं है. ऐसे में लोगों की संख्या देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार-पटना-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को देखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 04072 आरक्षित सुपर फास्ट स्पेशल 16 मार्च को रवाना होगी.

 यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04071 पटना-आनंद विहार 17 मार्च को चलेगी. पटना से सुबह 7:15 बजे चलकर अगले दिन मध्यरात्रि 12:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post