होली में हुड़दंग से ‘शराबबन्दी’ की खुली पोल,54 जख्मी, थानो में मामला दर्ज.

By om prakash pandey Mar 3, 2018

फूहड़ गाने को बंद करने को बोला तो युवक ने घर मे घुस को माँ-बेटी को पीटा
वार्ड सदस्य के पति ने दोस्तो को घर में बुला छलकाए जाम

बक्सर, 3 मार्च. होली में हुड़दंग से ‘शराबबन्दी’ की पोल उस समय खुल गयी जब बक्सर में शराब पी कर हुड़दंग मचाने वालों ने 54 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सरकार के बिहार में पूर्ण शराब बन्दी के दावे उस वक्त खोखला साबित हो गये जब रंगो के त्यौहार होली के दिन, दिन चढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाको से रंग अबीर से लतपथ लोग एक-एक कर खून से सने अस्पताल पहुँचने लगे. जिले के इकलौते इमरजेंसी सेवा देने वाले सदर अस्पताल में रंगो में सराबोर विभिन्न इलाको से अपने घरो में होली के जश्न में डूबे लोग, घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंच दर्द से कराहने लगे .




उधर राजपुर थाना इलाके के जमौलि गाँव में डीजे पर खूब लोगो ने ठुमके लगाए. गाना बजाने से पहले जम कर  छलका जाम और फिर मनसोखों ने मनपसंद गाना बजाने को ले आपस मे मारपीट चालू कर दिया. इस विवाद में जमकर चटखी लाठियां जिसमे सात लोग जख्मी हो गये. सभी को गाँव वाले अस्पताल पहुचाया.

DJ और गाना पर बवाल की दूसरी खबर  बक्सर नगर के चीनी मिल की है. जहां तेज आवाज में होली फूहड़ गीत बजाने के मना करने पर पड़ोसी उन्मादी युवक ने घर में घुस कर माँ और बेटी को पीट डाला. घायल माँ-बेटी को ल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.  नगर के बारी टोला में भी जमकर देर शाम मार पीट हुई .

एक अलग घटना में जिले के इटाढ़ी थाना के बगही गाँव के महादलित बस्ती में पहले चला खूब शराब का दौर. गाँव वाले बताते हैं कि शराब-बन्दी के बाद भी टोले में ज्यादातर लोग शराब के नशे में टल्ली थे. शराब के नशे में टुल्ल दो गुटों में टकराव हो गया. इस बीच जयराम गुट के दो दर्जन लाठी डण्डे से लैश लोगों ने सूर्य नाथ राम के आवास पर होली गा रहे उनके परिवार वालो पर हमला बोल दिया.  मारपीट की घटना में महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गये  गाँव में इस घटना के बाद से तनाव बना हुआ हैं.

इधर बगेन थाना इलाके के बराढि टोला के छपरा पँचायत में वार्ड सदस्य के पति ने वार्ड के लोगो के साथ अपने घर में ही खूब शराब के जाम छलकाए और फिर यादव टोले में भरत यादव के भाई पर हमला कर दिया. शराब में मस्त इस टोली ने बचाव में पहुँचे लोगों को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

शराब और फूहड़ गानो के लिए टकराने वालों की इस होली में धुलाई जिले में शराबबंदी की कलई खोलती है.  वही हाईकोर्ट और जिला प्रशासन द्वारा भी DJ पर बैन के बावजूद फूहड़ गानो के साथ DJ पर थिरकते लोग नियम पर प्रशासनिक पकड़ और कार्रवाई की पोल खोलती है.

बक्सर से ऋतुराज की रिपोर्ट

Related Post