छठे चरण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के क्रम पटना की तीन नगर निकायों को कुल 29 नये शिक्षक मिल गये हैं.


नगर परिषद मसौढ़ी, नगर पंचायत खुशरूपुर एवं फतुहा अंतर्गत चयनित 19 माध्यमिक शिक्षक एवं 10 उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को 30-07-2022 को टी. के.घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,अशोक राजपथ, पटना में शिक्षक नियोजन नियमावली के अनुसूची 02 के तहत विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.


इस अवसर नगर कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी, फतुहा एवं खुसरूपुर और श्यामनंदन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,माध्यमिक शिक्षा, पटना उपस्थित थे.
pncb