माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल जारी

बिहार सरकार ने बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 20 जून से नियोजन का काम शुरू होगा.

आपको याद दिला दें कि लॉक डाउन की वजह से छठे चरण का नियोजन स्थगित कर दिया गया था. करीब 30,000 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन छठे चरण में होना है. नये नियोजन शेड्यूल के अनुसार, 20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 24 से 26 जून के बीच प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. 1 जुलाई को मेधा सूची का अनुमोदन होगा जिसके बाद 4 जुलाई को सभी नियोजन इकाइयां मेधा सूची को सार्वजनिक करेंगी. 10 जुलाई को अनुमोदित रोस्टर बिंदु के मुताबिक सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट सभी नियोजन इकाई एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. 14 और 15 जुलाई को नियोजन पत्र दिया जाएगा.




नियोजन शेड्यूल

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post