अतिक्रमण अभियान पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

पटना के राजीव नगर से अतिक्रमण हटाने पर रोक

पटना ।। पटना हाई कोर्ट ने राजीव नगर के नेपाली नगर में चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है. मामले पर कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए पटना डीएम को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. यानी कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई पर दो दिनों का स्टे लगा दिया है. कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर वकील राजीव नगर पहुंचे.




सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने का स्टे आर्डर लेकर अधिवक्ता खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी है. 6 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होने तक जिला प्रशासन नेपाली नगर में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकेगा.

जिला प्रशासन ने आज नेपाली नगर में धारा 144 लागू कर दिया था और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही थी. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्रशासन ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में अबतक 26 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Ajeet

By dnv md

Related Post