बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सरकार से जवाब मांगा है. पटना हाई कोर्ट ने बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति और खाली पदों के बारे में सरकार से जवाब मांगा है. हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार सरकार से राज्य के हर स्तर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों, कुल डॉक्टरों की संख्या समेत तमाम जानकारी मुहैया कराने के लिए 2 हफ्ते का वक्त दिया है.
हाई कोर्ट ने वकील मणिभूषण सेंगर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश जारी किया है. बता दें कि सूबे के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है. याचिकाकर्ता मणिभूषण सेंगर ने बताया कि हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की बहाली के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी सरकार से मांगी है.