यहां पर हैं मुंबा देवी और झूले पर सवार देवी के रूप

लाइव पूजा पंडाल भी दिखा जहाँ सिर्फ पानी ही दिखा लाइव बल्कि उसमे बतख और कछुए भी दिखे

आरा, 6 अक्तूबर कोविड काल के बाद आरा में इस बार दुर्गा पूजा धूमधाम से देखने को मिला दुर्गा पूजा में इस बार शहर में बहुत सारे पूजा पंडाल बनाए गए थे जिसमें तरह-तरह की कलाकृतियों और रंगों का इस्तेमाल करके देवी पंडाल और मूर्ति को भव्यता प्रदान की गई थी. वैसे तो दुर्गा माता की नौ रूपों की कोई भी कल्पना बेहद ही सुंदर दिखती है लेकिन उन्हें दिए गए अलग-अलग मूर्ति रूपों में यदि खुद का आकलन करें तो कुछ पंडाल और उन में स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा ऐसे प्रतीत होते थे, जैसे उनमें प्राण आ गया हो ऐसे मूर्तियों में रमना मैदान के चार पुलवा स्थित कृष्ण क्लब दुर्गापूजा समिति द्वारा तैयार किया गया पूजा पंडाल बेहद ही आकर्षक था. पूजा पंडाल में जहां अंदर में फरों की कलाकृतियों से बेहद खुशनुमा माहौल प्रतीत होता था वही पंडाल के बाहरी हिस्से में कृत्रिम फूलों और कपड़ो के गुलाबी,पिले और ब्लू रंगों ने अपनी छंटा से आने वालों का दिल आकर्षित कर लिया था.




रमना मैदान स्थित पंडाल
रमना मैदान स्थित पंडाल के अंदर स्थित मां की प्रतिमा
रमना मैदान स्थित पंडाल के अंदर स्थित मां की प्रतिमा

वही पंडाल के अंदर स्थित मां दुर्गा की भब्य मूर्ति के साथ अन्य देवताओं (लक्ष्मी,सरस्वती, कार्तिक,गणेश) की मूर्तियों की आँखे बोलती आँखे प्रतीत होती थीं. दुर्गा माँ की साड़ी सबसे अनोखी और खूबसूरत इसी पंडाल में देखने को मिली. कृष्ण क्लब दुर्गापूजा समिति पंडाल में संरक्षक मंडल में मुक्ति यादव, लड्डू यादव, दुलदुल सिंह, राजू पाल, सचिव धीरज कुमार, उपाध्यक्ष गोलू यादव, अध्य्क्ष मिथलेश उर्फ मूसा यादव, के साथ कोषाध्यक्ष संदीप यादव से भी एक साथ मुलाकात हुई, जो पंडाल के अंदर और बाहर व्यवस्था को लेकर काफी तत्पर दिखे.

चंदवा स्थित पंडाल
चंदवा स्थित पंडाल के अंदर मां की भव्य प्रतिमा
चंदवा स्थित पंडाल के अंदर मां की भव्य प्रतिमा

इस पंडाल की तरह ही अंदर की सजावट गैस एजेंसी मोड़, चंदवा मोड़, और बाजार समिति स्थित पंडालों में देखने को मिला वही माता की भव्य रूपों में आंखों की समानता भी काफी हद तक देखने को मिली, जो बेहद ही खूबसूरत लग रहा था.

मुंबा देवी की दर्शन के लिए जुटी भीड़

प्रकाश प्रेम की गली स्थित मुंबा देवी

सभी जगह की पूजा समितियां अपने विशिष्ट प्रयोग से भक्तों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ न कुछ विशेष प्रस्तुति के साथ तैयार थे जिसमें एक जेल रोड प्रकाश प्रेस गली में स्थित मिश्रटोला का साधारण पूजा पंडाल भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में काफी प्रभावी था. माँ की मूर्तियों के साथ मुंबई की अधिष्ठात्री मुंबा देवी की प्रतिमा को देखने के लिए विशेष रूप से लोग यहां देखे गए. अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमलोगों ने इस साल काफी उत्साह के साथ दुर्गापूजा का आयोजन किया है, जिसमें पहले से ही हमने तय किया था कि मुंबा देवी की प्रतिमा को हम आकर्षक का केंद्र बनाएंगे. उनके साथ उपाधयक्ष मनन सिंह, अभिषेक कुमार, सचिव अमित उत्तम, अंशु वर्मा और सोनू कुमार सहित सभी सदस्य भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने में सक्रिय दिखे.

बाबू बाजार स्थित पंडाल के अंदर झूले पर स्थिति माँ दुर्गा के रूप

इसके साथ ही बाबू बाजार स्थित पूजा पंडाल भी विशेष दर्शन के लिए लोगों की भीड़ को देखा गया. यहाँ लोग देवी के सातों रूपों का दर्शन करने के लिए दिखे. नीम के पेड़ों पर अलग-अलग रूपों में माँ के स्वरूप को झूले पर बड़े ही सुंदर और आकर्षक तरीके से दर्शन के लिए रखा गया था, पिछले साल यहां गंगा की धारा को शिव की जटा से मूर्ति पर बहते दिखाया गया था जिसके वजह से काफी चर्चा का विषय बना था, जिसपर निर्वात रूप से जल की धारा प्रवाहित करने के लिए आसपास के 3-4 घरों से टंकी के पानी का कनेक्शन लिया गया था.

इन जगहों पर दिखाए गए शो


शहर में चार स्थानों पर स्प्रिंग सिस्टम पर भी मां की मूर्तियां बनाई गई थी जहां लाइव शो में राक्षस और माँ दुर्गा के युद्ध के दृश्य लाइट और साउंड के जरिये दिखाए जा रहे थे. सपना सिनेमा, बुढ़िया माई, नाला मोड़ और सिंडिकेट स्थित पूजा पंडालों में उक्त शो वहां से गुजरने वाले लोगों को लगभग 15 मिनट तक के लिए बाँध लेते थे.

बिंद टोली स्थित पंडाल के अंदर स्थित स्प्रिंग की प्रतिमाएँ

इसके अतिरिक्त सिंडिकेट, आरण्य देवी मोड़, गोढना रोड, और आनन्द नगर की मूर्तियां अपने विशेष शैली की वजह से जहाँ आकर्षक का केंद्र थीं

सर्किट हाउस के पास का पंडाल
होम गार्ड स्थित भव्य पंडाल
होम गार्ड स्थित भव्य पंडाल के अंदर की प्रतिमा
आनंद नगर स्थित पंडाल
आनंद नगर स्थित पंडाल के अंदर स्थित प्रतिमाएं
बाजार समिति स्थित अमेरिका के स्वामी नारायण मंदिर का पंडाल
पुरानी पुलिस लाइन स्थित पंडाल
गैस एजेंसी स्थित चर्च मोड़ के पास का भव्य पंडाल

वही पंडालों में बाजार समिति स्थित अमेरिका का स्वामी नारायण मंदिर और चंदवा स्थित पंडाल को बद्रीनाथ धाम के रूप में भव्य रूप में देखना और गैस एजेंसी मोड़ स्थित और गोढना रोड के गौरेया स्थान के पास बने भव्य पंडाल बेहद सुकून प्रदान किया.

सिंडिकेट स्थित पंडाल
सिंडिकेट स्थित पंडाल के अंदर की मूर्तियां
सिंडिकेट स्थित पंडाल के अंदर की मूर्तियां
बिचली रोड स्थित लाइव नजारे
माँ आरण्य देवी मोड़ स्थित पूजा समिति द्वारा रखी गयी देवी की प्रतिमाएं

इन सबसे अलग बिचली रोड स्थित दुर्गा पूजा समिति ने तीन तरफ पहाड़ो से घिरी आकृतियों के साथ माँझर कुंड, गुप्ता धाम और शीतल कुंड को लाइव रूप देने के साथ उसमें बतख और कछुए को लाइव रखकर जो जीवन्तता प्रदान किया गया वह सबसे ज्यादा लोगों को छू गया. इस लाइव नजारे को देखने के लिए बच्चों के साथ अभिभावक खासे दिखे जहाँ बच्चों ने भी लाइव नजारे से काफी आनन्द उठाया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post