हेमा ने द्रौपदी और महाभारत के प्रसंगों को मंच पर किया जीवंत

By pnc Oct 26, 2016

बिहार में बदलाव हुआ है और मैं चाहती हूं की देश के साथ बिहार भी विकास करें

लालू बोले मैं आपका फैन इसी लिए बेटी का नाम रखा हेमा 




हेमा मालिनी के गाल जैसा चिकनी होंगी सड़के पर झेंप गए लालू 

सासंद हेमा मालिनी ने कहा कि पहले की तुलना में बिहार में बदलाव हुआ है और मैं चाहती हूं की देश के साथ बिहार भी विकास करें। बिहार की राजधानी पटना में अभिनेत्री हेमा मालिनी के ग्रुप ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
14671374_1133836550038263_8369521499917881467_n14695522_1133836630038255_5416452620741849790_n

श्री कृष्ण मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचे. उन्होंने हेमा की खूब तारीफ करते हुए कहा कि ‘’हेमा’मालिनी जी के नाम पर हम अपनी बेटी का नाम रखे हैं. हेमा जी को नहीं पता है हम कितना प्यार करते हैं आपको. अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर लालू प्रसाद यादव की ये दीवानगी ही है जिसने उन्हें एक बार फिर मंच से हेमा की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. ‘’दुनिया भर में हेमा जी को आदर के साथ जाना जाता है. हमने देखा हेमा जी का प्रदर्शन. बिल्कुल रोमांचित हो गया. लोग कहते हैं बिहार मत जाना, लेकिन हेमा जी पटना में आकर इन सभी मिथों को तोड़ दिया है. शैतान-बदमाश तो सब जगह रहते हैं.लालू के भाषण के बाद जब हेमा मालिनी मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आईं तो किसी की नजर उनसे नहीं हट रही थी. कार्यक्रम में लालू के अलावा उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.

14713556_1133836606704924_1824421345212535698_n hema-malini-in-patna_0c796eae-9aee-11e6-84cd-7afcc7591aa7  14680505_1133836666704918_2650650498107739745_n

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि बदलते दौर के सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों के बदलाव के दौर के साथ सब जगह बदलाव दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भी पहले की तुलना में बदलाव हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के साथ बिहार भी विकास करे. हेमा ने अपनी फिल्म शोले के दौर को याद करते हुए कहा कि अब बसंती की जगह सिनेमा में नये किरदारों की संख्या बढ़ रही है. नये किरदार आ रहे हैं. हेमा ने कहा कि उन्होंने 12 साल पहले पटना के रंगमंच पर मीरा का किरदार निभाया था.उसके बाद बतौर द्रौपदी उन्होंने अपनी कला से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गई. बिहार आना उन्हें काफी पसंद है और खास कर पटना के लोग उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा बिहार यहां के लोग, यहां के कलाकार, संस्कृति सब काफी अच्छे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार के लोगों के प्रति अपने प्यार का भी इजहार बयां किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का प्यार ही है जिसने मुझे बतौर अदाकारा फिर से पटना परफार्मेंस करने को वापस बुलाया और मैं यहां आ कर काफी अच्छा फील कर रही हूं।

By pnc

Related Post