लोयला हाई स्कूल में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

678 छात्रों की स्वास्थ्य जांच

पटना।। लोयला हाई स्कूल, कुर्जी में एक व्यापक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 678 छात्रों के लिए आंख, दंत और सामान्य जांच शामिल थी.शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और छात्रों की भलाई सुनिश्चित करना है.




स्वास्थ्य शिविर का समन्वय स्कूल प्रशासन द्वारा स्थानीय चिकित्सकों के सहयोग से किया गया . चिकित्सा टीम में अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल और उनकी टीम, दंत चिकित्सक अर्थात् डॉ. शिप्रा मैतीन और डॉ. मैतीन नितिन और उनकी टीम और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता पेड और डॉ. संतोष, प्रतिष्ठित अस्पतालों और क्लीनिकों के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कुमार शामिल थे.

पटना में स्वास्थ्य शिविर को छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.इसने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर सफलतापूर्वक प्रकाश डाला और छात्रों को अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.स्कूल प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने में उनके समर्पण और प्रयास के लिए मेडिकल टीम और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया.
PNCDESK

By pnc

Related Post