बीपीएससी ने फिर स्थगित की बहाली परीक्षा

By Pnc Desk Jul 18, 2022 #bpsc #Head teacher

BPSC ने एक बार फिर बिहार के प्राथमिक स्कूलों में हेड टीचर की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. अब इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में संभावित है जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

यह दूसरी बार है जब बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर बहाली परीक्षा स्थगित की है. इसके पहले यह परीक्षा जून महीने में प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर जुलाई महीने में किया गया और अब जुलाई महीने में भी परीक्षा को स्थगित कर सितंबर में कराने की बात कही जा रही है.




40518 पदों के लिए हेड टीचर बहाली परीक्षा का आयोजन सबसे पहले 25 जून को होने वाला था. इस परीक्षा के लिए कुल एक लाख सात हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे.

pncb

Related Post