गलती से भी ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे देश को सिर झुकाना पड़े-पीएम मोदी

By pnc May 28, 2022 #gujarat #PM MODI




मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी

8 सालों में भारत विकास के पथ पर चल रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए  सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे हैं. यहां उन्होंने राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित मातुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी राजकोट में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पिछले 8 सालों में देश विकास के पथ पर चल रहा है. हमने देश के विकास को नयी गति दी है. 3 करोड़ से जयादा गरीबों को पक्‍के घर दिये गये. गरीब की गरिमा सुनिश्‍चित की गयी. प्रधानमंत्री के गुजरात दौर के दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे .

अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि ये आप के ही संस्कार हैं, पूज्य बापू और सरदार पटेल की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े. आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है.

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवनिर्मित अस्पताल का दौरा किया, वे सहकारी संस्थाओं के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री राजकोट के अत्कोट में नवनिर्मित ‘मातुश्री के डी पी मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल’ जाएंगे. वह एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार अपराह्न चार बजे प्रधानमंत्री ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रमुखों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम गांधीनगर में महात्मा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कलोल में आईएफएफसीओ में निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे.

गुजरात का सहकारी क्षेत्र पूरे देश के लिए आदर्श रहा है. राज्य के सहकारी क्षेत्र की 84,000 से अधिक सोसायटी में करीब 231 लाख सदस्य हैं. गुजरात में सहकारी आंदोलन को और मजबूत करने के लिए ‘‘सहकार से समृद्धि” सम्मेलन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे. राज्य की सहकारी संस्थाओं के सात हजार से अधिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. इसमें कहा गया है कि उत्पादन बढ़ाने और आमदनी बढ़ाने में किसानों की मदद के वास्ते प्रधानमंत्री कलोल में आईएफएफसीओ में 175 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post